मेरे गुरु पर आज , नाज़ है मुझको ।
__________________________
मेरे गुरु पर आज ,नाज़ है मुझको ।
हर कदम पर सीखा गए जीने का अन्दाज़ मुझको।।
कहाँ तक उसे भुलाओगे,
अपनी स्मृतियों से कैसे उसे मिटाओगे,
हर एक सबक में मेरे गुरु याद
आएंगे तुझको,
मेरे गुरु पर आज , नाज़ है मुझको ।।
कोई कहीं का भी होमियोपैथ हो,
या कोई किसी का भी चेला हो,
भीड़ में हो , या अकेला हो ,
हो नहीं सकता गुरु के शब्दों ने ,
उसके अंधकार को न धकेला हो,
ये यकीन ये विश्वास है मुझको,
मेरे गुरु पर नाज़ है मुझको ।।
गलत होमियोपैथी को बंद करने का संकल्प लिया,
राइट होमियोपैथी का सिर्फ सबको विकल्प दिया,
जब ये संकल्प ले कर गुरु ने हुँकार भरी थी,
पेटेंट वालों की दुनिया डर कर कांप रही थी,
आप सबने भी तो देखा था वो मंजर निराला ,
मुझे यकीं है ये सब कुछ याद है तुझको ,
मेरे गुरु पर आज ,नाज़ है मुझको ।।
वो ऐसा पारस मणि था, ये उसने दिखा दिया ,
न जाने कितने मिट्ठी के पुतलों को सोना उसने बना दिया,
प्रिडिक्टिव होमिओपैथी के थॉट्स को सबमें फैलाया,
डॉ विजयकर की विजय कर उन्होंने दिखाया,
पर क्या भूल हुई उससे जो इन सबने उसे भुला दिया,
इतनी उनकी मेहनत क्या हसीं ये सिला दिया ,
कभी न माँगा पैसा उसने एक शब्द सीखाने को,
हर वक़्त था तैयार हर किसी को पढ़ाने को,
सबके दिलों में उसका राज़ है उसका, सबने माना है उसको,
मेरे गुरु पर आज ,नाज़ है मुझको ।।
थे उसके दो हाथ , जो एक दिन उससे दूर हुए ,
जबकि उसके कारण ही दुनिया में वो ऐसे मशहूर हुए,
जिस दिन वो उससे दूर हुए जीने का मोह छूट गया,
चाहते थे बहुत कुछ करना , पर विश्वास उनका टूट गया,
पर फिर भी हिम्मत नहीं उसने हारी ,
अगली जीत की करने लगा वो तैयारी,
सब कुछ करने को , वो दिशाएँ चार गया,
जीता उसने दुनिया को , पर अपनों से हार गया,
कई बार तुझे दुखी देखा पर न देखा टूटते तुझको,
मेरे गुरु पर आज ,नाज़ है मुझको ।।
करते हैं वादा गुरुवर तेरे सपनों को पूरा कर दिखाएंगे,
तेरे दिखाए रास्ते पर अब आगे बढ़ते जाएंगे,
जो जलाई अलख तूने उसको आगे बढ़ाएंगे,
राइट होमियोपैथी को इस जग में खूब फैलाएंगे ,
है नमन तुझको गुरुवर तुझ सा न कोई आया है,
तू कहीं नहीं गया , तू तो सबके दिल में समाया है,
कोई कभी नहीं भुला पायेगा आने वाले कल में तुझको,
मेरे गुरु पर आज ,नाज़ है मुझको ।
मेरे गुरु पर आज ,नाज़ है मुझको ।।
नमन इस सदी के सच्चे गुरु को 🙏🙏
0 Likes0
Comments To comment your ideas , You have to login first
Show More
